मुझे अपने खाते से सनलग्न मोबाइल नंबर को बदलना है क्योंकि वह मोबाइल नंबर मेरे एक रिस्तेदार के पास रहता है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से सनलग्न मोबाइल नंबर को बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
पुराना मोबाइल नंबर :-
नया मोबाइल नंबर :-
आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने हाल ही में अपना मोबाइल नम्बर बदला है इसीलिए मैं अपने नए नम्बर को अपने खाते से जोड़ना चाहता हूँ ताकि लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकूं।
नया मोबाइल नम्बर :- 9933 ***अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे नए मोबाइल नम्बर को खाते से जोड़ दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
नाम :- अजय कुमार आप इस एप्लीकेशन का Picture भी प्राप्त कर सकते हैं।bank me mobile number badalne ke liye application" width="500" height="391" /> |
bank me mobile number badalne ke liye application |
Application to Change Mobile Number in Bank
Sub- To change mobile number
Sir,
I am holding a savings bank account with your branch. Due to some issues, I have recently changed my mobile number. I want to change my registered mobile number in my bank account also to get the updates.
So, kindly change my registered mobile number as soon as possible. I shall be highly thankful to you.
Yours truly
Abhay Singh
A/C -
Sign-
You can find the image also.
आप atm से और direct बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर change कर सकते हैं।
यदि आप atm से change करते है तो आपको बाद में message करना होता है , जिससे कभी -कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और कभी -कभी ब्रांच से फ़ोन आता है जिसको confirm करने के बाद ही आपका मोबाइल नंबर change होता है।
और यदि आप direct ब्रांच से change करते हैं तो यह safe है और कोई झंझट भी नहीं है।
इसीलिए मैं आपको direct ब्रांच से mobile number change करने के लिए suggest करूँगा।
मोबाइल नंबर बदलना क्यों जरूरी है ?
मोबाइल आज के दौर में एक ऐसी चीज बन गयी है जो इंसान को राजा से भिखारी बना सकता है। यदि आपके खाते में किसी और का मोबाइल नंबर link है , या आपके खाते में आपका पुराना नंबर लिंक है तो आप सचेत हो जाये। क्योंकि आपके खाते की सारी जानकारी उस नंबर पर जाएगी। आप कितना पैसा निकाल रहे हैं , कितना पैसा जमा कर रहे हैं।इत्यादि।
वो चाहे तो आपके बैंक खाते से पैसे भी उड़ा सकता है। वह तरीका तो मैं आपको नहीं बताऊंगा क्योंकि यदि मैं वो तरीका बता देता हूँ तो कई लोग उसका misuse करने लगेंगे। इसीलिए आप इतना जान ले कि आपके खाते में सिर्फ आपका ही मोबाइल नंबर link होना चाहिए नहीं तो आप बोहोत बड़े दुविधा में फँस सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को बदलते हैं ,मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको इसके अलावा और किसी विषय पर application चाहिए तो हमें बताये। हम जरूर आपके लिए लिखेंगे।
और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें निचे comment करके बताये। और इस पोस्ट को अपने facebook ,watsapp में share करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।